view all

नौकरी मांगने की जगह घर में गाय पालना बेहतर: बिप्लब देब

यह बिप्लब देब का पहला या दूसरा अजीबोगरीब बयान नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार इस प्रकार के बयान दे चुके हैं, इससे पहले उन्होंने कहा था कि महाभारत काल में भी इंटरनेट था

FP Staff

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री अपने विवादित बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. एक बार फिर उन्होंने एक अटपटा बयान दिया है. शनिवार को दिए अपने बयान में कहा कि नौकरी मांगने के बजाय गाय पालना बेहतर काम है.

उन्होंने कहा 'हर घर में गाय होनी चाहिए. यहां दूध 50 रुपए लीटर है, तो एक गाय लें, कोई ग्रेजुएट है, नौकरी के लिए घूमता रहता है 10 साल से, अगर 10 साल गाय पाल लेता तो अपने आप 10 लाख रुपए का बैंक बैलेंस तैयार हो जाता.'


गौरतलब है, यह बिप्लब देब का पहला या दूसरा अजीबोगरीब बयान नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार इस प्रकार के बयान दे चुके हैं. इसी क्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा था कि महाभारत काल में इंटरनेट था. बिप्लब देब ने कहा था 'भारत वो देश है जिसमें महाभारत के दौरान संजय ने बैठकर धृतराष्ट्र को बताया था कि युद्ध में क्या हो रहा है. इसका मतलब है कि उस समय भी तकनीक, इंटरनेट और सैटेलाइट था.'

इसके अलावा शनिवार को उन्होंने कहा था 'सिविल इंजीनियर्स को सिविल सर्विसेज़ जॉइन करना चाहिए क्योंकि उनके पास समाज को बेहतर बनाने का पहले से ही अनुभव होता है.'