view all

केरल: वेंगारा उपचुनाव में IUML उम्मीदवार खादर को मिली जीत

आईयूएमएल प्रमुख पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी

FP Staff

केरल के वेंगारा में हुए विधानसाभा उपचुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के के. एन. ए. खादर को जीत मिली है. उन्होंने 23,000 वोट से ये चुनाव जीत लिया है.

आईयूएमल के ही पी.के. कुन्हलिकुट्टी के अप्रैल में मल्लपुरम से लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी.


इस साल अप्रैल में हुए मलप्पुरम लोकसभा सीट के लिए वेंगारा से विधायक कुनहलीकुट्टी ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद यहां पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ई. अहमद के निधन के कारण यमलप्पुरम लोकसभा सीट के लिए चुनाव कराना पड़ा था.

जीत के बाद के. एन. ए. उन्होंने कहा कि मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सारे दांव-पेंच खेले, लेकिन हम जानते थे कि क्या परिणाम आएगा.

केरल कांग्रेस (एम) के नेता के. एम. मणि ने आईयूएमएल उम्मीदवार के. एन. ए. खादर को अपना समर्थन दिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि इसे उनकी पार्टी के यूडीएफ गठबंधन में वापस लौटने के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. आईयूएमएल यूडीएएफ गठबंधन में कांग्रेस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.