view all

सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने भारतीय कार्गो शिप काे अगवा किया

यह जहाज दुबई से यमन जा रहा था, जहाज पर 10 भारतीय भी हैं

FP Staff

सोमालिया के समुद्री तट पर एक भारतीय कार्गो शिप को समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया है.

यह जहाज दुबई से यमन के अल मुकुल्ला पोर्ट पर की ओर जा रहा था. जिसका सोमालिया के लुटेरों ने अपहरण कर लिया. इस कार्गो शिप का नाम अल कौशर बताया जा रहा है.


कब हुआ था अपहरण?

खबरों के मुताबिक, इस जहाज में कुल 11 क्रू मेंबर सवार थे. खबर यह भी है कि जहाज का अपहरण 1 अप्रैल 2017 को हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक जहाज के कप्तान ने इस अपहरण की सूचना अपने दुबई स्थित अधिकारियों को दे दी है. इस विमान में सवार सभी क्रू मेंबर महाराष्ट्र के मंडवी के रहने वाले हैं.

जहाज के अपहरण होने की घटना के बाद जहाज के मालिक लगातार सोमालिया के समुंद्री लुटेरों से संपर्क साधने की कोशिश में लगे हुए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उनकी मांग क्या है और कैसे जहाज और उसपर सवार सभी लोगों सुरक्षित लाया जा सके.

कैसे दी सूचना?

लुटेरों ने हथियार के दम पर जहाज को अगवा कर लिया है. जहाज के कप्तान ने मौका देखते सैटेलाइट से दुबई में अधिकारियों को अपहरण की सूचना दे दी. फिलहाल इस विमान में सवार सभी क्रू मेंबर सही सलामत हैं.