view all

अचल कुमार ज्योति होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

FP Staff

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अगले मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अगले चुनाव आयुक्त के रूप में अचल कुमार ज्योति के नाम पर मुहर लगी है. ज्योति छह जुलाई को रिटायर हो रहे मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जौदी की जगह लेंगे.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होना है और अब अचल ज्योति ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराएंगे.


64 वर्षीय ज्योति 1975 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह गुजरात के मुख्य सचिव रह चुके हैं और जनवरी 2013 में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से रिटायर हुए थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.