view all

योगी पर ओवैसी का पलटवार, कहा- हिंदुस्तान मेरे पिताजी का देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने खिलाफ की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'हिंदुस्तान उनके पिताजी का देश है' और कोई यहां से भाग नहीं रहा है

Bhasha

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने खिलाफ की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'हिंदुस्तान उनके पिताजी का देश है' और कोई यहां से भाग नहीं रहा है. ऑल इंडिया मजलीस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख तेलंगाना में एक रैली के दौरान आदित्यनाथ की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

दरअसल आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर बीजेपी इस दक्षिणी राज्य में सत्ता में आती है तो ओवैसी को निजाम की तरह ही 'भागना पड़ेगा'. इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, 'हिंदुस्तान मेरे अब्बा का मुल्क है... हिंदुस्तान मेरे डैडी का मुल्क है... हिंदुस्तान मेरे पापा का मुल्क है... हिंदुस्तान मेरे पिताजी का मुल्क है.' उन्होंने कहा, 'क्या आप मुझे भगा दोगे? '


चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुबान बोल रहे हैं और यही कारण है कि बीजेपी और वह इतिहास को लेकर अनजान हैं. उन्होंने कहा, 'योगी कहते हैं अगर बीजेपी तेलंगाना में सत्ता में आती है तो ओवैसी को निजाम की तरह ही भागना पड़ेगा. पहली बात तो यह कि आप (आदित्यनाथ) इतिहास में शून्य हैं. अगर आप नहीं पढ़ सकते हैं तो पढ़े लिखे लोगों से पूछिए...' गौरतलब है कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा का चुनाव सात दिसंबर को होगा और चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को घोषित होंगे.