view all

कुलभूषण जाधव तक पहुंचने का हर संभव प्रयास कर रहा है भारत

विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने फिर कहा कि कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा किया गया था

Bhasha

विदेश राज्य मंत्री वी.के सिंह ने कहा कि, पाकिस्तान के ‘13 बार’ इनकार करने के बावजूद सरकार भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच हासिल करने के लिए सभी उपाय कर रही है.

शनिवार को उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘पाकिस्तान सरकार ने जाधव से राजनयिक मुलाकात के लिए मना कर दिया है, जबकि भारत ने 13 बार इसके लिए कोशिश की. हम जाधव तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’


वीके सिंह ने दोहराया कि कुलभूषण जाधव को ईरान से अगवा किया गया था.

कुलभूषण जाधव को सुनाई गई है मौत की सजा

बीते मंगलवार को पाकिस्तान की एक आर्मी कोर्ट ने बंद कमरे में की गई सुनवाई में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी. उन्हें कथित रूप से अशांत बलूचिस्तान और कराची में ‘जासूसी और आतंकी गतिविधियों’ में शामिल होने के लिए यह सजा सुनाई गई है.

वियना संधि के अनुसार किसी दूसरे देश के नागरिक को बंदी बनाने वाले राष्ट्र के लिए उस देश के दूतावास के अधिकारियों को बंदी तक पहुंच स्थापित करने की मंजूरी देना जरूरी है. 

भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर करेगा. साथ ही पाकिस्तान से आरोप पत्र और सुनाई गई मौत की सजा के दस्तावेज और जाधव तक राजनयिक पहुंच देने की भी मांग की थी.