view all

IT ने चिदंबरम के परिवार के खिलाफ समीक्षा याचिका दायर की

चिदंबरम के परिवार के सदस्यों पर आयकर रिटर्न में विदेश की कुछ संपत्तियों का खुलासा नहीं करने का आरोप है

Bhasha

आयकर विभाग ने मद्रास उच्च न्यायालय में सोमवार को एक समीक्षा याचिका दायर की जिसमें उसे अभियोग चलाने की मंजूरी के आदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के परिवार के सदस्यों को शिकायत की कॉपी सौंपने के अंतरिम फैसले को चुनौती दी गई है.

चिदंबरम के परिवार के सदस्यों पर आयकर रिटर्न में विदेश की कुछ संपत्तियों का खुलासा नहीं करने का आरोप है.


एक अन्य घटनाक्रम में विभाग ने चिदंबरम की पत्नी नलिनी, बेटा कार्ती चिदंबरम और बहू श्रीनिधि और एक फर्म की याचिका पर जवाबी हलफनामा दायर किया, जिसमें साल 2016-17 के आयकर रिटर्न में संपत्तियों का कथित तौर पर खुलासा नहीं करने के लिये यहां की एक अदालत में गत 11 मई को दायर शिकायतों को चुनौती दी गई है.

विभाग ने याचिकाकर्ताओं द्वारा ब्रिटेन के कैंब्रिज में संपत्ति और अमेरिका में नैनो होल्डिंग्स एलएलसी में कुछ निवेश का खुलासा नहीं करने पर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाही शुरू की है.

गत 12 जून को अंतरिम आदेश में मुख्य न्यायाधीश इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति पी टी आशा की पीठ ने आयकर विभाग को निर्देश दिया था कि वे काला धन अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति के आदेश और यहां की अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से दायर शिकायत की प्रतियां उन्हें सौंपे.