view all

कांग्रेस ने फिर से बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग की

कांग्रेस ने महाधिवेशन में कहा, बैलट पेपर से चुनाव जरूरी है, क्योंकि ‘जनमत के खिलाफ नतीजों में हेराफेरी’ के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका है

Bhasha

कांग्रेस ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम) की बजाय बैलट पेपर से वोटिंग कराने की मांग की. पार्टी ने बैलट पेपर की पुरानी व्यवस्था को अगले चुनावों में लागू करने का आग्रह किया.

कांग्रेस ने दिल्ली में आयोजित अपने 84 वें महाधिवेशन के दौरान कहा कि यह (बैलट से चुनाव) जरूरी है, क्योंकि ‘जनमत के खिलाफ नतीजों में हेराफेरी’ के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका है.


कांग्रेस और अन्य पार्टियां चुनावों में ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाती रही हैं और वोटिंग के लिए बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर लागू करने की मांग कर रही हैं. कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया में भरोसा बहाली के लिए बाकी बड़े देशों का हवाला देते हुए बैलेट पेपर फिर से लागू करने की मांग की. महाधिवेशन के दौरान इससे जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया गया.