view all

जम्मू-कश्मीर: स्थानीय निकाय चुनावों के दिन रहेगा सरकारी अवकाश

राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश में कहा गया है कि संबद्ध निगम/परिषद/समिति में स्थानीय चुनाव के दिन अवकाश रहेगा

FP Staff

जम्मू-कश्मीर सरकार ने राज्य में जल्द होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश (छुट्टी) की घोषणा की. शनिवार को सामान्य प्रशासन विभाग के जारी एक आदेश में कहा गया है कि संबद्ध निगम/परिषद/समिति में स्थानीय चुनाव के दिन अवकाश रहेगा.

इससे पहले शनिवार को ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक कर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की.


बता दें कि राज्य में 4 चरणों में निकाय चुनाव होने हैं. इसमें पहला चरण 8 अक्टूबर, दूसरा 10 अक्टूबर, तीसरा 13 अक्टूबर, चौथा और अंतिम चरण 16 अक्टूबर को होगा. चारों चरण पूरे होने के बाद 20 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

राज्य की मुख्य पार्टियां नेशलन कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपल्स डेमोक्रैटिक पार्टी (पीडीपी) ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए इन निकाय चुनावों के बहिष्कार की घोषणा कर रखी है.

(भाषा से इनपुट)