view all

मूडी रैंकिंग में सुधार यूपीए सरकार के कामकाज का नतीजा: चिदंबरम

उन्होंने कहा कि इसी सरकार ने पांच माह पहले मूडी और उनकी पद्धति को बेकार बताया था और आज उन्हें मूडी से प्यार हो गया है

Bhasha

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि ग्लोबल क्रेडिट रैंकिंग ऐजेंसी मूडी के भारत की रैंकिंग में इजाफा करने का बड़ा कारण यूपीए सरकार की ओर से सात-आठ साल पहले किए गए काम हैं.

सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि रैंकिंग में इजाफा कल के किए गए काम के कारण नहीं बल्कि पिछले सात-आठ वर्ष के दौरान इससे पहले जो काम किए गए, उसके कारण हुआ.


मुझे खुशी है कि मूडी ने भारत की रैंकिग में इजाफा किया है और इसका बड़ा योगदान यूपीए सरकार को जाता है. वहीं अन्य भाग में वर्तमान सरकार का योगदान है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने मूडी को पांच महीने पहले उसकी पद्धति पर सवाल उठाते हुए एक पत्र लिखा था.

उन्होंने कहा कि इसी सरकार ने पांच माह पहले आर्थिक मामलों के सचिव के जरिए एक कड़ा पत्र मूडी को लिखा था और उनकी पद्धति को बेकार बताया था.  आज उन्हें मूडी से प्यार हो गया है.

मैं इसका बुरा नहीं मानता लेकिन सच्चाई यह है कि मूडी की रैकिंग पिछले सात-आठ साल में किए गए कार्यों पर आधारित है.