view all

उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो सकता है तो किसानों का क्यों नहीं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा 'अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज भी माफ होना चाहिए. मैं देश के किसानों का विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके साथ हैं, डरिए नहीं. आपकी शक्ति ने इस देश को बनाया है.'

FP Staff

दिल्ली के रामलीला मैदान में शुक्रवार को किसान इकट्ठा हुए. यहां किसानों के साथ अन्य विपक्षी नेता भी मौजूद थे. दोपहर करीब 3:30 बजे यहां किसानों का साथ देने राहुल गांधी भी पहुंचे. राहुल ने यहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा 'आज हिंदुस्तान के सामने दो बड़े मुद्दे हैं. एक मुद्दा हिंदुस्तान में किसान के भविष्य का मुद्दा दूसरा देश के युवाओं के भविष्य का मुद्दा. पिछले साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी ने 15 अमीर लोगों का कर्जा माफ किया है. अगर 15 अमीर लोगों का कर्जा माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता?'


कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि बोनस मिलेगा. आज हालत क्या है आप अपनी फसल की बीमा का पैसा देते हो तो अनिल अंबानी की जेब में आपका पैसा जाता है. आपका कर्जा माफ नहीं किया जाता. हिंदुस्तान का किसान मोदी जी से अनिल अंबानी का हवाई जहाज नहीं मांग रहा है. किसान की मेहनत के लिए भी आपको किसान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा.'

मोदी जी ने कहा था कि एमएसपी बढ़ेगी, पीएम ने बोनस का भी वादा किया था, लेकिन हालात पर नजर डालें, सिर्फ झूठे वादे किए गए थे और कुछ नहीं.

उन्होंने कहा 'अगर उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो किसानों का कर्ज भी माफ होना चाहिए. मैं देश के किसानों का विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके साथ हैं, डरिए नहीं. आपकी शक्ति ने इस देश को बनाया है.'