view all

क्रिकेटरों के टी20 लीग में खेलने पर नकेल कसेगी आईसीसी

बस दो टी20 लीग्जस में ही खेल सकेंगे क्रिकेटर्स , जल्द ही जारी हो सकता है फरमान

FP Staff

हाल ही में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास और दुनिया भर शुरू हो रही टी20 क्रिकेट लीग्स में बढ़ती इंटरनेशनल क्रिकेटरों की दिलचस्पी के बाद अब आईसीसी ने इस पर लगाम कसने का फैसला किया है.

मुंबई मिरर की खबर है कि इसी हफ्ते डबलिन में होने वाली आईसीसी की मीटिंग में यह फरमान जारी कर दिया जाएगी कि कोई भी क्रिकेटर अपने देश की घरेलू लीग के अलावा बस एक ही विदेशी लीग में खेल सकेगा. ऐसा होने से मशरूम की तरह शुरू हो रहीं टी 20 लीग्स पर नकेल कसी जा सकती है.


हाल ही में कई क्रिकेट बोर्ड्स ने आईसीसी से शिकायत की थी कि उनक क्रिकेटर आईपीएल, बिग बैश, पीएसएल और सीपीएल जैसी लीग्स में खेलने के लिए नेशनल ड्यूटी के साथ समझौता कर रहे हैं इसके बाद ही आईसीसी ने यह फरमान जारी करने का फैसला किया है.

इस फैसले का भारतीय क्रिकेटरों पर कोई असर नहीं पड़ेगी क्योंकि बीसीसीआई पहले ही अपने क्रिकेटरों को किसी भी बाहरी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती है.

वहीं चूंकि आईपीएल क्रिकटरों को सबसे अधिक मेहनताना देने वाली लीग है लिहाज उसपर भी आईसीसी के फैसले के कोई असर पड़ता नहीं दिख रह है अलबत्ता बाकी लीग्स जरूर कमजोर हो जाएंगी.

इस फैसले की वकालत सबसे पहले कैरेबियन क्रिकट बोर्ड ने की थी जिसके खिलाड़ी पूरी दुनिया की लीग्स में खेलते हैं और बाद में और बोर्ड्स को भी इसकी जरूरत महसूस हो गई.