view all

15 साल की सत्ता के बाद अब विपक्ष में बैठने को तैयार इबोबी

इबोबी सिंह ने कहा है कि वो सदन में एक बेहतर विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे

IANS

मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में नजर रखेगी. इबोबी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.

इबोबी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन सरकार पर जिम्मेदारी के साथ नजर रखेगी. मणिपुर में कई सालों से कोई सक्रिय विपक्ष नहीं है.


राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने बीजेपी नेता एन. बिरेन सिंह को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. राज्यपाल ने कहा था कि बीजेपी के पास सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या है. बीजेपी को आमंत्रित करना मणिपुर के हित में है.

इबोबी ने बहुमत के समर्थन का दावा किया था, लेकिन वह राज्यपाल के सामने अपने समर्थकों को पेश नहीं कर सके. हालांकि इबोबी सिंह बीते 15 सालों से राज्य की सत्ता के शीर्ष पर कायम थे. साल 2002 में वो पहली बार सीएम बने थे. उसके बाद से ही वो लगातार सीएम की कुर्सी बनाए रखने में कामयाब रहे थे. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लहर ने उन्हें भी अपनी कुर्सी से डिगने पर मजबूर कर दिया.