view all

सिद्धू ने राहुल को बोला कैप्टन, तो क्या बोले अमरिंदर..?

उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा स्पष्ट तरीके से बोलते हैं और उनकी एकमात्र समस्या यह है कि कभी-कभी वह सोचने से पहले ही बोल देते हैं

FP Staff

रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनके और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच संबंधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना कैप्टन बताए जाने से संबंधित सवाल का भी जवाब दिया. इसपर उन्होंने कहा कि सिद्धू ने उन्हें (कैप्टन अमरिंदर सिंह को) हमेशा पिता की तरह माना है.

इसी के साथ मीडिया में उनके बीच चल रहे विवाद की खबरों का भी अमरिंदर सिंह ने खंडन किया. उन्होंने कहा कि जैसा मीडिया में दिखाया जा रहा है कि मैं और सिद्धू आपस में भिड़ रहे हैं, ऐसा बिलकुल नहीं है. मुझे सिद्धू के साथ पंजाब में सरकार चलाने के दौरान कोई समस्या नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सिद्धू हमेशा स्पष्ट तरीके से बोलते हैं और उनकी एकमात्र समस्या यह है कि कभी-कभी वह सोचने से पहले ही बोल देते हैं.


गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले दिनों अपने पाकिस्तान दौरे के कारण सुर्खियों में रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके कैप्टन राहुल गांधी हैं. हालांकि इसी दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी उनके पाकिस्तान दौरे से खुद को अलग कर लिया था. इन घटनाओं ने मीडिया में चल रही उनके बीच की दूरियों की खबरों को ईंधन दिया था.