view all

नतीजों से पहले सिद्धरमैया ने कहा- दलित के लिए छोड़ दूंगा सीएम पद

वहीं कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का अपना दावा फिर दोहराया है

FP Staff

कर्नाटक में वोटिंग हो चुकी है. सभी सीटों के नतीजे EVM में कैद हो चुके हैं. कर्नाटक विधानसभ चुनावों के नतीजे 15 मई को घोषित होंगे. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रही है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने नतीजों से पहले ही कुर्सी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. एक टीवी चैनल पर बोलते हुए सिद्धरमैया ने कहा 'मैं दलित के लिए सीएम का पद छोड़ने को तैयार हूं.'


इसके विपरीत, कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का अपना दावा फिर दोहराया है. रविवार को उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों में बीजेपी को 125 से 130 सीटें मिलेंगी. जबकि कांग्रेस केवल 70 पर सिमट कर रह जाएगी. बीजेपी नेता ने कहा कि सिद्धरमैया सरकार और कांग्रेस के खिलाफ राज्य की जनता में जबरदस्त गुस्सा है.

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि वो नतीजों को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी नहीं करना चाहते. उन्होंने स्थिति साफ होने के लिए 15 मई तक इंतजार करने की बात कही.