view all

हैदराबाद नगर निकाय बॉन्ड के जरिए जुटाएगा पैसा

पुरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक राज्यमंत्री ने मुझे बताया है कि (निगम बॉन्डों के जरिए) वह 1,000 करोड़ रूपए जुटाने जा रहे हैं.’

Bhasha

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) बॉन्ड के जरिए पैसा जुटाने वाला दूसरा शहर होगा. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को यह कहा.

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने कहा कि कई शहरों की योजना इस तरह से पैसा जुटाने की है. उन्होंने कहा कि बॉन्ड के जरिए राशि जुटाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जरूरत इस बात की है कि शहर अच्छे से व्यवस्थित हो और उसकी क्रेडिट रेटिंग बढ़िया हो.


पुरी ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक राज्यमंत्री ने मुझे बताया है कि (निगम बॉन्डों के जरिए) वह 1,000 करोड़ रूपए जुटाने जा रहे हैं.’ पुणे नगर निगम ने 10 साल की बॉन्ड की बिक्री कर जून माह में 200 करोड़ रूपए जुटाए थे. इस तरह पैसा जुटाने वाला बीते 14 सालों में वह पहला निगम बन गया था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बॉन्डके जरिए पैसा जुटाने का उद्देश्य शहरों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करना है. स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में उन्होंने कहा कि इसके तहत केंद्र अगले साल जून माह में स्मार्ट सिटी पुरस्कार देगा.