view all

राजनाथ का बयान बताता है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं: हुर्रियत

राजनाथ ने गुजरात में अपनी जनसभा में कहा था कि 'सरदार पटेल को तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने अगर स्वतंत्रता से काम करने दिया होता तो आज भारत को कश्मीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता'

Bhasha

सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाली हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की ये टिप्पणी कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल को स्वतंत्र होकर काम नहीं करने दिया गया, इस बात को स्वीकार करता है कि कश्मीर, भारत का हिस्सा नहीं है.

राजनाथ ने शनिवार को गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत के पहले उपप्रधानमंत्री पटेल को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने यदि स्वतंत्रता से काम करने दिया होता तो आज भारत को कश्मीर समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.


हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि राजनाथ की टिप्पणी इस बात की स्वीकृति है कि कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर लगतार विवाद रहा है और भारत खुद ही इसे संयुक्त राष्ट्र लेकर गया था.