view all

दयाल सिंह कॉलेज का नाम बदलने की इजाजत नहीं देगा MHRD: जावड़ेकर

मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब खबरें हैं कि प्रबंधन ने कॉलेज का नाम चुपचाप बदल दिया है

Bhasha

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय दयाल सिंह कॉलेज (सांध्य) का नाम बदलने की अनुमति नहीं देगा और बिना मंजूरी के ऐसा करने पर इसकी प्रबंधन समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने पहले भी उनसे इस कदम पर पुनर्विचार करने को कहा था. हम कॉलेज का नाम बदलने की अनुमति नहीं देंगे.’


उन्होंने कहा, ‘अगर दो दयाल सिंह कॉलेज हैं, तो वे इसमें अंतर करने के लिए ‘ए’ और ‘बी’ या ‘एक’ और ‘दो’ कह सकते हैं लेकिन वास्तविक नाम नहीं बदल सकता.’

मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय की जब खबरें हैं कि प्रबंधन ने कॉलेज का नाम चुपचाप बदल दिया है और ‘वंदे मातरम दयाल सिंह कॉलेज’ के बैनर लगाए गए हैं.

जावड़ेकर ने कहा , ‘मेरे द्वारा संसद में ऐसा नहीं किये जाने संबंधी बयान देने के बावजूद नाम बदलने का कदम उठाने पर मंत्रालय कॉलेज प्रबंधन समिति के खिलाफ कार्रवाई करेगा. ’’