view all

यूपी: आईपीएस हिमांशु कुमार सस्पेंड, किया था 'योगी सरकार' के खिलाफ ट्वीट

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया है.

FP Staff

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

खबरों के मुताबिक, वह हिमांशु पिछले 15 दिनों से डयूटी से गायब थे. उन्‍होंने प्रदेश में बीजेपी सरकार आते ही किए गए तबादलों पर सवाल उठाए थे.


हिमांशु कुमार ने पिछले बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए डीजीपी ऑफिस पर जाति के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि 'यादव' पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है. इसके बाद यूपी पुलिस ने आईपीएस हिमांशु कुमार के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे.

बता दें कि हिमांशु पर दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज है. उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

निलंबन के आदेश कुछ देर हिमांशु ने यह ट्वीट किया

इससे पहले हिमांशु ने उत्तर प्रदेश की नई सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने वाले कई ट्वीट भी शेयर किए थे.