view all

हिमाचल चुनाव 2017: भरमौर में इस बार किसको मिलेगी जीत

इस सीट से 5 उम्मीदवार हैं लेकिन असली टक्कर बीजेपी के जिया लाल कपूर और कांग्रेस के ठाकुर सिंह के बीच है

FP Staff

हिमाचल प्रदेश पूरी तरह चुनाव के रंग में रंग चुका है. यहां 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं. इसके नतीजे 18 दिसंबर को आने वाले हैं. भरमौर को पहले ब्रह्मपुरा के नाम से जाना जाता था. भरमौर की सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. यहां से पांच उम्मीदवार खड़े हैं.

बीजेपी ने यहां जिया लाल कपूर को टिकट दिया है. कांग्रेस की तरफ से ठाकुर सिंह यहां मैदान में हैं. वीरभद्र सरकार में इन्हें वन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.  वैसे तो पूरे हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधी टक्कर है लेकिन यहां कुछ अन्य उम्मीदवार भी खड़े हैं. एनसीपी ने यहां मदन लाल बरयाल और बीएसपी ने किशोरी लाल को मैदान में उतारा है. यहां से मोहिंदर सिंह निर्दलीय खड़े हैं.


अब देखना है कि इस बार बाजी किसके हाथ आती है. 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के ठाकुर सिंह यहां से चुने गए थे. उन्होंने जिया लाल कपूर को शिकस्त दी थी. इससे पहले 2007 पर इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. उस वक्त बीजेपी के तुलसी राम ने कांग्रेस के ठाकुर सिंह को शिकस्त दी थी.