view all

हिमाचल चुनाव 2017: पालमपुर सीट से कांग्रेस और बीजेपी का दांव नए चेहरों पर

पालमपुर सीट से साल 1967 से लेकर 2012 तक कांग्रेस ने सात बार चुनाव में जीत दर्ज की है

FP Staff

हिमाचल प्रदेश की पालमपुर विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी ने नए चेहरों पर दांव लगाया है. लिहाजा 9 नवम्बर को होने वाले चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होगा.

जहां कांग्रेस ने इस सीट से विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष बिृज बिहारी लाल बुटैल के बेटे आशीष बुटैल को टिकट दिया है, वहीं बीजेपी ने पार्टी की महिला मोर्चा प्रमुख इंदू गोस्वामी पर भरोसा जताया है.


दोनों ही प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इंदू को बाहरी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वे पड़ोस की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से हैं, जो अनुसूचित जाति के प्रत्याशी के लिए आरक्षित है.

ये भी पढे़ं-हिमाचल चुनाव 2017: ज्वालामुखी विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस दोनों की हालत खस्ता, भारी पड़ेंगे बागी

पिछले चुनाव के नतीजे देखें तो इस सीट पर कांग्रेस की पकड़ ज्यादा मजबूत है. पालमपूर सीट से साल 1967 से लेकर 2012 तक कांग्रेस ने सात बार चुनाव में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी सिर्फ तीन बार ही चुनाव जीत सकीं है.