view all

हिमाचल चुनाव 2017: कुटलैहड़ में कांग्रेस की कमियों से जीतती आ रही है बीजेपी

हिमाचल की इस विधानसभा में तेज तर्रार वीरेंद्र सिंह का कोई विकल्प कांग्रेस के पास नहीं है

FP Staff

कुटलैहड़ हिमाचल प्रदेश की 45 नंबर की विधानसभा है. लोकसभा में ये हमीरपुर सीट के अंदर आती है. इस बार यहां बीजेपी ने वीरेंद्र कंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की तरफ से विवेक शर्मा मैदान में होंगे.

2012 के चुनाव में वीरेंद्र कंवर 26028 वोट पाकर विधायक चुने गए थे. जबकि कांग्रेस के राम दास को 24336 वोट मिले थे. 2003 से लगातार विधायक चुने जा रहे वींरेंद्र कंवर के सामने इस बार लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का दबाव होगा. कांग्रेस के लिए जीत हासिल करना ही बड़ी बात होगी.


72,000 से ज्यादा मतदाताओं वाली इस विधानभा में ब्राह्मण वोटर हावी रहते हैं. 36 फीसदी ब्राह्मण, 26 फीसदी राजपूत और 17 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटरों के आंकड़ों में यहां कांग्रेस के पास कोई भी चेहरा नहीं है. इसलिए बीजेपी लंबे समय से यहां विकल्प की कमी से जीतती आ रही है.

फार्मेसी में डिप्लोमा और लॉ की डिग्री वाले कुटलैहड़ के वर्तमान विधायक वीरेंद्र कंवर हिमाचल के तेज तर्रार नेताओं में गिने जाते हैं. जिनका मुकाबला करने के लिए कोई बड़ा नाम कांग्रेस के पास फिलहाल नहीं है.