view all

हिमाचल चुनाव 2017: गागरेट में अपनी जीत दोहराने की चुनौती झेल रही है कांग्रेस

ऊना जिले की इस विधानसभा में ब्राह्मण, ठाकुर और पंजाबी भाषी वोटर निर्णायक हैं

FP Staff

गागरेट हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की 42 नंबर की विधानसभा है. 2012 के चुनाव के हिसाब से यहां लगभग 70,000 वोटर हैं. 2001 की जनगणना के हिसाब से इस विधानसभा क्षेत्र में 53 प्रतिशत पुरुष और 47 प्रतिशत महिला वोटर हैं. 81 प्रतिशत साक्षरता के साथ ये पढ़ा-लिखा विधानसभा क्षेत्र है.

2008 में अस्तित्व में आए इस विधानसभा क्षेत्र में 2012 में कांग्रेस के राकेश कालिया विधायक चुने गए. कालिया इससे पहले चिंतपुर्णी से विधायक चुने गए थे. पिछले चुनावों में जहां कालिया को आसानी से जीत मिल गई थी, इस बार बीजेपी के राजेश ठाकुर के सामने उन्हें असल इम्तिहान देना होगा. 2012 में कालिया को 32581 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी के सुशील कुमार कालिया को 18684 वोट मिले थे.


बीजेपी के पास यहां एंटी इनकंबेंसी का फायदा होगा. इसके साथ ही यहां ब्राम्हण और ठाकुर मतदाता चुनाव में हारजीत तय कर सकते हैं. पंजाब की सीमा पास होने के कारण यहां पंजाबी भाषी वोटर भी खूब हैं .