view all

हिमाचल चुनाव: घुमारवीं में रोजगार नहीं मिल रहा मगर मुद्दा विकास है

मौजूदा विधायक राजेश धर्माणी लोकप्रिय तो हैं मगर सीएम वीरभद्र से उनकी तनातनी की खबरें आती रहती हैं

FP Staff

हिमाचल की 47 नंबर की घुमारवीं विधानसभा बिलासपुर जिले में आती है. 2012 के चुनाव में यहां लगभग 75,000 वोटर थे. इस ग्रामीण विधानसभा में रोजगार की बड़ी समस्या है जिसपर कोई भी ध्यान नहीं देता है.


हालांकि इस बार घुमारवीं में बीजेपी कैंडीडेट राजेंद्र गर्ग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं. यहां ब्राह्मण राजपूत दोनों ही प्रभावी हैं मगर चुनाव में सिर्फ जातीय समिकरण काम नहीं करते हैं. पिछले दो बार से कांग्रेस से विधायक चुने जा रहे राजेश धर्माणी को इस बार ऐंटी इनकंबेंसी का भी सामना करना पड़ेगा. 70 प्रतिशत साक्षरता वाले इस इलाके में अभी भी खेती और पारंपरिक काम धंधे ही आजीविका का साधन हैं.