view all

हिमाचल चुनाव 2017ः इस बार किसके पाले में जाएगी नाचन विधानसभा क्षेत्र

यह आरक्षित (एससी) सीट है, यह ऐसा इलाका है जहां कभी बीजेपी जीती है तो कभी कांग्रेस

FP Staff

कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के शासन वाला राज्य हिमाचल प्रदेश में कई विधानसभा क्षेत्र भी ऐसे ही हैं. जो कभी इस पार्टी के पास तो कभी उस पार्टी के पास रही है. यही वजह है कि मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र पर दोनों पार्टियां बराबर दावा कर सकती हैं.

नाचन का विधानसभा क्षेत्र संख्या 28 है. यह आरक्षित (एससी) सीट है. साल 2012 विधानसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 70,584 थी.


पिछले विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी के विनोद कुमार यहां से विधायक चुने गए थे. वह इस बार भी पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं. वहीं कांग्रेस ने लाल सिंह कौशल को उम्मीदवार बनाया है.

कांटे का मुकाबला

मुकाबाल कांटे का होने जा रहा है क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार मात्र तीन हजार वोटों के विजयी हुए थे. उन्हें कुल 22924 मत मिले थे, वहीं टेक चंद को 19893 वोट मिले थे.

हालांकि इस बार कांग्रेस की तरफ से टेकचंद की जगह लाल सिंह कौशल उम्मीदवार बनाए गए हैं.

बीजेपी की तरफ से दिले राम चार बार विधायक रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से टेक चांद भी तीन बार विधायक रहे हैं. वह एक बार निर्दलीय भी चुने गए हैं.

2012 विनोद कुमार (बीजेपी), 2007 दिले राम (बीजेपी), 2003 टेक चंद (कांग्रेस,) 1998 टेक चंद (कांग्रेस), 1993 टेक चंद (निर्दलीय), 1990 दिले राम (बीजेपी), 1985 टेक चंद (कांग्रेस), 1982 दिले राम (बीजेपी), 1977 दिले राम (जनता पार्टी).