view all

हिमाचल चुनाव 2017: शिमला विधानसभा में देखने को मिलेगी दो दिग्गजों की लड़ाई

यहां बीजेपी की तरफ से तीन बार के विधायक राकेश भारद्वाज मैदान में हैं तो कांग्रेस की तरफ से दो बार शिमला से विधायक रहे हरभजन सिंह भज्जी मैदान में हैं

FP Staff

शिमला विधानसभा की सीट हिमाचल प्रदेश की राजधानी होने के नाते बहुत ही खास है. यूं तो इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा ज्यादातर बार भारी रहा है. यहां हर बार की तरह बीजेपी और कांग्रेस के दो दिगज्जों के बीच लड़ाई है. यहां बीजेपी की तरफ से तीन बार के विधायक राकेश भारद्वाज मैदान में हैं तो कांग्रेस की तरफ से दो बार शिमला से विधायक रहे हरभजन सिंह भज्जी मैदान में हैं. ये दोनों परंपरागत प्रतिद्वंद्वी हैं.

सुरेश बनाम भज्जी


सुरेश भारद्वाज यहां से पहली बार 1990 में हरभजन सिंह भज्जी को हराकर विधायक बने थे. इसके बाद 2007 और 2012 में लगातार चुनाव जीतकर वे विधायक बने. सुरेश भारद्वाज इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं. उन्हें इस बार कांग्रेस की राज्य सरकार के खिलाफ गुस्से का लाभ भी मिल सकता है. हालांकि लगातार 2 बार विधायक रहने की वजह से थोड़ी नाराजगी उन्हें भी झेलनी पड़ सकती है.

कांग्रेस के दिग्गज नेता हरभजन सिंह भज्जी 1985 में पहली बार शिमला विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने थे. हालांकि इसके बाद उन्हें जीत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और 2003 में वो फिर से विधायक बने. यह देखना दिलचस्प होगा कि भज्जी इस बार वापसी करने में सफल होते हैं या नहीं.

शिमला विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 50 से 60 फीसदी के बीच रहा है. अगर इस बार मतदान फीसदी अधिक रहा तो परिणाम किसी भी करवट ले सकता है.