view all

हिमाचल मंत्रिमंडल: मुख्यमंत्री के पास गृह और वित्त विभाग

जयराम ठाकुर ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में 27 दिसंबर को शपथ ली थी. उनके साथ 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी

Bhasha

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए जिनमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास गृह और वित्त जैसे अहम विभाग का जिम्मा है.

गृह और वित्त जैसे अहम विभागों के अलावा मुख्यमंत्री सामान्य प्रशासन, योजना और पर्सनल डिपार्टमेंट और ऐसे अन्य विभाग भी संभालेंगे जिन्हें किसी को आवंटित नहीं किया गया है.


मोहिंदर सिंह ठाकुर को सिंचाई और जन स्वास्थ्य, बागवानी और सैनिक कल्याण विभाग वहीं किशन कपूर खाद्य और नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले तथा चुनाव विभाग का जिम्मा संभालेंगे.

पहली बार विधायक बने सुरेश भारद्वाज को शिक्षा (प्राथमिक, उच्च), संसदीय मामले और कानून प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए अनिल शर्मा को बहुउद्देशीय परियोजनाएं और ऊर्जा, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों के विभाग सौंपे गए हैं.

मंत्रिमंडल में शामिल इकलौती महिला मंत्री सरवीन चौधरी को शहरी विकास, नगर-देश योजना और आवास विभाग दिया गया है. रामलाल मारकंडा कृषि, आदिवासी विकास तथा सूचना और तकनीक विभाग संभालेंगे.

विपिन परमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यांण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं विज्ञान एवं तकनीक, वीरेंद्र कंवर को ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशुपालन और मत्स्य विभाग दिया गया है. विक्रम सिंह को उद्योग, श्रम और रोजगार, तकनीकी शिक्षा वहीं गोविंद सिंह ठाकुर को वन, परिवहन, युवा और खेल विभाग सौंपे गए हैं.

राजीव सेजल को सामाजिक न्याय और अधिकारिकता तथा सहयोग विभाग सौंपा गया है. जयराम ठाकुर ने राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में 27 दिसंबर को शपथ ली थी. उनके साथ 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई थी.