view all

अमेरिका के राष्ट्रपति होने लायक नहीं हैं ट्रंप : हिलेरी क्लिंटन

पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री ने कहा, ‘अमेरिका में लोकतंत्र की नींव प्रेस, न्यायपालिका, कांग्रेस और राजनीति के प्रति अविश्वास एवं फूट है

Bhasha

पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए 2016 के चुनाव को ‘पहला रियल्टी टीवी चुनाव’ करार देते हुए आरोप लगाया कि अमेरिकी चुनावों में रूसी दखल अंदाजी ‘अभूतपूर्व और खतरनाक’ है.

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार रहीं हिलेरी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं होना चाहिए था.


इंडिया टुडे कानक्लेव के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए हिलेरी ने आरोप लगाया, ‘अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल अप्रत्याशित और खतरनाक है. यह हर जगह लोकतंत्र के लिए साफ साफ खतरा है. यह सिर्फ मुझे और मेरी चुनावी संभावनाओं को तबाह करने पर लक्षित नहीं थी. यह हमारे समाज में विभाजन की आग भड़काने पर लक्षित थी.’

पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री ने कहा, ‘अमेरिका में लोकतंत्र की नींव प्रेस, न्यायपालिका, कांग्रेस और राजनीति के प्रति अविश्वास एवं फूट है.’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिका में लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए जबरदस्त प्रतिरोध खड़ा कर रहे हैं. लोग साथ आ रहे हैं और लोकतंत्र के लिए खड़े हो रहे हैं.’