view all

हेगड़े ने कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव की पत्नी पर किया ऐसा कमेंट, ट्विटर पर छिड़ी बहस

गुंडु राव ने हेगड़े के इस बयान की जमकर आलोचना की है, साथ ही उन्होंने कर्नाटक के विकास में हेगड़े के योगदान और उपलब्धियों पर भी सवाल उठाया है

FP Staff

केंद्रीय कौशल विकास मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के हिंदू लड़कियों के बारे में दिए गए एक बयान के बाद कर्नाटक के कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडु राव और उनके बीच ट्विटर पर बहस छइड़ गई है. बता दें कि अनंत कुमार हेगड़े ने बीते रविवार को कहा था कि जो हाथ हिंदू लड़की को छुए वह बचना नहीं चाहिए. न्यूज 18 की खबर के अनुसार गुंडु राव ने हेगड़े के इस बयान की जमकर आलोचना की है. साथ ही उन्होंने कर्नाटक के विकास में हेगड़े के योगदान और उपलब्धियों पर भी सवाल उठाया है.

गुंडु राव के इस बर्ताव पर हेगड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'मैं अपनी उपलब्धियों के बारे में जरूर बताऊंगा लेकिन क्या उससे पहले गुंडु राव बताएंगे कि क्या उपलब्धि है. मैं तो यही जानता हूं कि वो मुसलमान लड़की के पीछे दौड़ते थे.


सूत्रों की मानें तो ये बात हेगड़े ने अप्रत्यक्ष रूप से गुंडु राव की पत्नी तबू राव के लिए कही है जो कि एक मुसलमान हैं. इस पर दिनेश गुंडु राव ने ट्वीट किया कि हेगड़े को सार्वजनिक तौर पर बातचीत करने का तरीका नहीं आता है. शायद उन्होंने हिंदू ग्रंथ नहीं पढ़े हैं.

बता दें कि दिनेश गुंडु राव की पत्नी तबू राव हमेशा राजनीति से दूर रहती हैं. उन्होंने इससे पहले भी विपक्षी पार्टियों से अपील की थी कि उनको राजनीति में न खींचा जाए. लेकिन विपक्षी पार्टियां समय-समय पर विवादों में उनका नाम लेती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे और प्रताप सिम्हा ने अंतर-धार्मिक विवाह के कारण दिनेश गुंडु राव पर निशाना साधा था. पत्नी तबू राव ने उस वक्त एक सार्वजनिक बयान जारी कहा था कि राजनीतिक फायदे के लिए उनके नाम और दिनेश गुंडु राव से उनकी शादी का जिक्र करना बिल्कुल ठीक नहीं है.