view all

सीएम के भाई बोले- ज्योतिषी के कहने पर नहीं करता रोजाना 300 किमी की यात्रा

रेवन्ना सुबह 5 बजे उठकर कर्नाटक विधानसभा के लिए निकलते हैं जोकि उनके वर्तमान निवास से 169 किलोमीटर है.

FP Staff

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बड़े भाई और कर्नाटक कैबिनेट में मंत्री एचडी रेवन्ना ने उन रिपोर्ट को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि वह एक ज्योतिषी की सलाह पर दिन में 300 किलोमीटर की यात्रा करते हैं.

रिपोर्ट का कहना है कि लोक निर्माण मंत्री रेवन्ना बेंगलूरू से रोजाना अपने चुनाव क्षेत्र होलेनरसीपुरा जाते हैं जोकि हसन जिले में है और इस बात की सलाह उनके ज्योतिषी ने दी है कि मंत्री बने रहने तक अपने घर में न सोएं.


हालांकि रेवन्ना ने सारी रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा, 'मेरा कोई ज्योतिषी नहीं है. आधिकारिक आवास न मिलने की वजह से मैं यात्रा करने के लिए मजबूर हूं.' उन्होंने कहा कि वह खुद आधिकारिक आवास के आवंटन का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि पूर्व लोक निर्माण मंत्री एचसी महादेवप्पा को घर खाली करने में 3 महीने का वक्त लगेगा. जब तक वो घर खाली नहीं करते, रेवन्ना को इंतजार करना पड़ेगा.

रेवन्ना सुबह 5 बजे उठकर कर्नाटक विधानसभा के लिए निकलते हैं जोकि उनके वर्तमान निवास से 169 किलोमीटर है. पूरा दिन विधानसभा में बिताने के बाद वह आधी रात तक ही घर वापस आ पाते हैं. हालांकि रेवन्ना को ज्योतिषियों पर अपने अटूट विश्वास के लिए जाना जाता है.