view all

जब BJP और कांग्रेस को बराबर मिले वोट, तो BJP का उम्मीदवार कैसे जीत गया चुनाव?

करनाल के वार्ड नंबर एक से बीजेपी के नवीन ने टाई से जीत दर्ज की है

FP Staff

हरियाणा में मेयर की पांचों सीटों पर हुए चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. विधानसभा का सेमीफाइनल माने जा रहे इन निकाय चुनाव के नतीजों पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई थी. चाहे किसी ने सिंबल पर चुनाव लड़ा हो या ना लड़ा हो लेकिन नतीजें सभी को भविष्य की एक तस्वीर जरूर दिखा रहे हैं.

ऐसे में एक अनोखा वाकया सामने आया है. करनाल के वार्ड नंबर एक से बीजेपी के नवीन ने टाई से जीत दर्ज की है. दोनों उम्मीदवारों को 2,293 वोट मिले, जिसके बाद पर्ची से विजेता को चुना गया. नवीन ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष को हराकर वार्ड नंबर एक से जीत दर्ज की है.


पानीपत में बीजेपी के अवनीत कौर, हिसार में गौतम सरदाना, यमुनानगर में मदन सिंह चौहान ने मेयर का चुनाव जीता है. रोहतक में मनमोहन गोयल और करनाल में रेनु बाला ने मेयर का चुनाव जीता है.