view all

राहुल गांधी का हीरा, सुरजेवाला जींद उपचुनाव में कोयला साबित हुआ: अनिल विज

हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला को जींद में उम्मीदवार बनाने पर चुटकी ली है

FP Staff

हरियाणा के जिंद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी नेता कृष्ण मिड्ढा ने 12,935 वोटों से जीत हासिल की है. एक तरफ जहां बीजेपी नेता कृष्ण मिड्ढा की जीत की खुशी मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं.

हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला को जींद में उम्मीदवार बनाने पर चुटकी ली है. विज ने कहा, 'राहुल गांधी का हीरा, सुरजेवाला जींद उपचुनाव में कोयला साबित हुआ है.'


क्या कहा विज ने?

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी ने सुरजेवाला को हीरा समझा था, मगर उनका हीरा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहा. जनता ने राहुल गांधी के इस हीरे को नकार दिया है. जींद के लोगों ने सुरजेवाला को धूल चटा दी है.'

रणदीप कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी भी हैं ,लेकिन उनकी यह हार उनके कद के मुताबिक काफी निराशाजनक है. रणदीप सुरजेवाला को 22740 वोट मिले. साथ ही इतने वोटों के साथ सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे. दूसरे नंबर पर 37631 वोटों के साथ जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला रहे.

वहीं जींद चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'मेरा मानना है कि मनोहर लाल खट्टर और कृष्णा मिड्ढा जी लोगों का सपना पूरा करेंगे. मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी मैंने उसे अपनी क्षमता के हिसाब से पूरा किया. मैं कृष्णा मिड्ढा जी को बधाई देता हूं.'