view all

फेसबुक, ट्विटर के जरिए शिकायतें दूर करेगी हरियाणा सरकार

खट्टर सरकार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए 15 मई को एक सोशल मीडिया पोर्टल की शुरूआत करेगी

Bhasha

हरियाणा सरकार अब सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतों का निपटारा करेगी. मनोहर लाल खट्टर सरकार सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायतें सुनने के लिए 15 मई को एक सोशल मीडिया पोर्टल की शुरूआत करेगी. इसमें फेसबुक और ट्विटर पर आने वाली अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा.


मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता ने मंगलवार को कहा, ‘मुख्यमंत्री कार्यालय या सरकार के पास सोशल मीडिया के जरिए आने वाली शिकायतों की पहचान करने और उनके समाधान के लिए ऑनलाइन शिकायत समाधान प्रणाली बनायी जा रही है.’

मुख्यमंत्री से सीधे बातचीत कर सकेंगे

इसके अलावा इस पर ट्विटर और फेसबुक यूजर्स मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ सीधे बातचीत कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि, हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री को उनके ट्विटर हैंडल, फेसबुक और ईमेल पर मिलने वाली सभी शिकायतों की निगरानी के लिए एक तकनीकी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी.