view all

अकालियों को हिंसा की छूट दें तो विरोधी जिंदा नहीं बचेंगे: हरसिमरत कौर

हरसिमरत कौर ने भगवंत मान पर पंजाब चुनाव के दौरान वोटरों को हिंसक होने के लिए उकसाने का आरोप लगाया

FP Staff

मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को खुली धमकी दी है.

बुधवार को पंजाब के बुधलाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान हरसिमरत कौर ने आप सांसद भगवंत मान पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता फेंकने का आरोप लगाया.


हरसिमरत कौर ने कहा कि 'भगवंत मान पंजाब चुनाव के दौरान वोटरों को हिंसक होने के लिए उकसा रहे हैं'.

कौर ने आगे कहा कि ‘अगर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शिरोमणी अकाली दल के कार्यकर्ताओं को हिंसा का रास्ता अपनाने को कह दिया तो आप के कार्यकर्ता जिंदा नहीं बचेंगे’.

चुनाव के दिन वोटिंग कर बदला लें

पंजाब में कैंप कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने धमकी का जवाब ट्वीट कर दिया. उन्होंने पंजाब की जनता से 4 फरवरी को चुनाव के दिन वोट देकर इसका बदला लेने को कहा.

बुधवार को मुक्तसर के खेड़ा गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर एक युवक ने जूता उछाल दिया था.

पुलिस के मुताबिक गुरबचन सिंह नाम के शख्स की तरफ से उछाला गया जूता पहले एक सुरक्षाकर्मी को लगा. फिर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पगड़ी को छूते हुए निकल गया.

जूता उछालने वाला युवक एक कट्टरपंथी सिख नेता का रिश्तेदार बताया जा रहा है. आप के सांसद भगवंत मान ने घटना के पीछे अपनी भूमिका होने से इंकार किया.