view all

गुरमेहर कौर अभियान से पीछे हटी, कॉलेज ने किया समर्थन

गुरमेहर कौर सोशल मीडिया पर एबीवीपी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से पीछे हटी

FP Staff

रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया फेसबुक-ट्विटर पर कैंपेन चलाने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर ने अब इस कैंपेन  से अपना नाम वापस ले लिया है. यह अभियान एबीवीपी के खिलाफ चलाया जा रहा है.

ऐसा कहा जा रहा है कि गुरमेहर ने आरएसएस समर्थित संगठन की ओर से धमकियां मिलने और बीजेपी के नेताओं द्वारा ट्रोल किए जाने पर इस कैंपेन से नाम वापस लिया है.


शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर का उसके कॉलेज लेडी श्री राम कॉलेज ने भी समर्थन किया है और उसके कदम को साहसपूर्ण बताया है.

गुरमेहर ने ट्वीट करके दी जानकारी 

गुरमेहर ने ट्वीट किया कि मैं कैंपेन  से हट रही हूं. सभी को मुबारक. आप सभी से अनुरोध है कि मुझे अकेला छोड़ दें. मुझे जो कहना था, वह मैं कह चुकी हूं. एक चीज तय है कि अगली बार ये लोग हिंसा या धमकियों का सहारा लेने से पहले दो बार सोचेंगे और यह इसी बारे में था.

गुरमेहर ने कहा कि उसे बहुत कुछ झेलना पड़ा और ‘20 साल की उम्र में मैं इतना ही बर्दाश्त कर सकती हूं.’

कैंपेन वापस लेने के बाद डीयू की यह छात्रा अब एबीवीपी के सदस्यों के खिलाफ किसी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेगी. गुरमेहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह द्वारा मंगलवार को आयोजित 'फाइट बैक डीयू' मार्च में भी हिस्सा नहीं लिया.