view all

कैंपेन से अलग हुई गुरमेहर कौर, कहा 'प्लीज मुझे अकेला छोड़ दो'

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने मंगलवार सुबह सेव डीयू कैंपेन से अपना नाम वापस ले लिया है

FP Staff

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर ने मंगलवार सुबह सेव डीयू कैंपेन से अपना नाम वापस ले लिया है. गुरमेहर ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया ‘मैं कैंपेन से अपना नाम वापस लेती हूं. मैंने जो कहना था कह दिया अब मुझे अकेला छोड़ दो.’

एबीवीपी के तिरंगा मार्च के बाद मंगलवार को लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठन मार्च निकालने वाले थे. इस मार्च में गुरमेहर कौर भी हिस्सा लेने वाली थीं लेकिन उन्होंने अब मार्च से खुद को अलग कर लिया है.

गुरमेहर को रामजस कॉलेज में हुए प्रदर्शन का विरोध करने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इसका विरोध करते हुए उन्होंने लिखा 'एक बात तो पक्की है, अगली बार इस विवाद में कूदने से पहले दो बार सोचूंगी.'

20 वर्षीय शहीद कैप्टन की बेटी यूनिवर्सिटी में चल रहे विवाद के चलते सोशल मीडिया पर पोस्टर वॉर के बाद चर्चा में आई थीं.

कौर ने सभी छात्रों से खालसा कॉलेज प्रोटेस्ट में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लिखा ‘कैंपेन का मतलब छात्रों से है ना कि मुझसे. मार्च में भारी संख्या में छात्र पहुंचें. सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चलाने पर गुरमेहर कौर को रेप और जान से मारने की धमकी मिली थी. उन्होंने दिल्ली महिला आयोग से इसकी शिकायत की थी. जिसके बाद आयोग ने दिल्ली पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की थी.