view all

गुरदासपुर लोकसभा सीट पर मतदान शुरू, त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. चुनाव में कांग्रेस की तरफ से सुनील जाखड़ और बीजेपी ने स्वर्ण सलारिया को मैदान में उतारा है

FP Staff

पंजाब में 6 महीने पुरानी कांग्रेस सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखे जा रहे गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को शुरू हो चुका है. बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी. गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है.

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ और बीजेपी के स्वर्ण सलारिया के बीच कड़ा मुकाबला है.


कांग्रेस की तरफ से पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी की तरफ से कारोबारी स्वर्ण सलारिया चुनावी मैदान में हैं. 'आप' ने सेवानिवृत मेजर जनरल सुरेश खजूरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं