view all

गुजरात सरकार का दिवाली गिफ्ट: पेट्रोल-डीजल पर 4% वैट घटाया

मंगलवार आधी रात से राज्य में पेट्रोल की नई कीमत 66.53 रुपए/लीटर और डीजल की कीमत 60.77 रुपए/लीटर होगी

Bhasha

चुनावी वर्ष में गुजरात सरकार ने प्रदेश की जनता को तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर चार फीसदी वैट कम करने की घोषणा की.

तेल की कीमतों में यह कमी दिवाली से चंद दिन पहले की गई है. गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं.


अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर रुपानी ने कहा, ‘केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4% वैट कम करने का निर्णय लिया है. नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू होंगी.’ उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 2.93 रुपए घटकर 66.53 रुपए प्रति लीटर. जबकि डीजल की कीमत 2.72 रुपये कम होकर 60.77 रुपए प्रति लीटर की दर से बिकेगी.

गुजरात सरकार के इस फैसले से राज्य के खजाने को 2,316 करोड़ रुपए का सालाना घाटा होगा. मुख्यमंत्री रुपानी ने इसपर कहा कि उन्होंने यह फैसला जनता के हित में किया है.

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की सभी राज्य सरकारों से ईंधन पर स्थानीय कर घटाने के लिए कहा था. जिसके बाद चुनाव के लिए तैयार गुजरात में इस पर वैट की दरें कम की गई हैं.

केंद्र सरकार ने भी हाल में पेट्रोल और डीजल पर दो रुपए प्रति लीटर की दर से उत्पाद शुल्क कम किया था.