view all

कांग्रेस का नेता बोलता है- हर घर से अफजल निकलेगा: पीएम मोदी

मोदी ने अपने चुनाव प्रचार में यूथ कांग्रेस के नेता सलमान निजामी के आतंकवादी अफजल गुरु के समर्थन में किए गए ट्वीट का जिक्र किया

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूथ कांग्रेस के नेता सलमान निजामी के हवाले से कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार करते हुए मोदी ने शनिवार को लूनावड़ा में कहा कि कांग्रेस का युवा नेता बोलता है, 'हर घर से अफजल निकलेगा.'

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि देश के कानून ने जिस आतंकवादी (अफजल गुरु) को सजा दी थी उसके बारे में कांग्रेस का युवा नेता सलमान निजामी कहता है कि भारत के हर घर से अफजल निकलेगा. वो कहता है हमें आजाद कश्मीर चाहिए, वो कहता है कि देश की सेना रेपिस्ट है.


मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कश्मीर के रहने वाले सलमान निजामी गुजरात में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने आए हैं. मोदी ने कहा कि निजामी ने मुझसे पूछा कि- मोदी जी, आपके माता-पिता कौन हैं? ऐसी भाषा कोई अपने दुश्मन के लिए भी इस्तेमाल नहीं करता.

इसपर कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कहा कि वो नहीं जानते सलमान निजामी कौन है. वो पार्टी में किसी पद पर नहीं है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज यानी 9 दिसंबर को 89 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान 14 दिसंबर को होना है. वोटों की गिनती का काम 18 दिसंबर को होगा.