view all

गुजरात चुनाव 2017: प्रचार का आखिरी दिन, सी-प्लेन से अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम मोदी

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दिन अपना पूरा जोर लगाने की योजना बनाई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राहुल गांधी के भी कई चुनावी कार्यक्रम हैं

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज यानी मंगलवार को अंतिम दिन है. डेढ़ महीने से चला आ रहा चुनाव प्रचार का शोर शाम 5 बजे थम जाएगा.

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने प्रचार के अंतिम दिन अपना पूरा जोर लगाने की योजना बनाई है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राहुल गांधी के भी कई चुनावी कार्यक्रम हैं.


मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती नदी से मेहसाना जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर करेंगे. वो यहां अंबाजी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले हैं. मोदी ने सोमवार को अपने एक चुनाव रैली में इसकी घोषणा की थी कि, वो धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाएंगे और उसी से वापस लौटेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा था कि, ‘हमारी पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को मेरे रोडशो की योजना बनाई थी. लेकिन प्रशासन ने उसकी मंजूरी नहीं दी और मेरे पास समय था, इसलिए मैंने सी-प्लेन से अंबाजी जाने का फैसला किया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास हर जगह हवाईअड्डे नहीं हो सकते, इसलिए हमारी सरकार ने ये सी-प्लेन लाने की योजना बनाई है.’

इसके अलावा मंगलवार को ही मोदी ऑडियो कॉल सेवा के जरिए गुजरात बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के सभी जिला, मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के प्रभारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वो ओबीसी समाज से आने वाले सांसदों और विधायकों से भी सीधा संवाद करेंगे

गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.