view all

गुजरात चुनाव 2017: मनमोहन ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरा

मनमोहन ने कहा, मैं गहरे दुख और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि 8 नवंबर (नोटबंदी) देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था'

Bhasha

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे प्रचार में सियासी दिग्गज कूद रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को सूरत पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार किया.

मनमोहन सिंह ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी वजह से बैंकों और एटीएम के कतार में खड़े 100 से ज्यादा बेकसूर लोगों की जान चली गई. उन्होंने कहा, 'मैं गहरे दुख और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि 8 नवंबर (नोटबंदी) देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था.'


पूर्व प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि देश के दो महान नेताओं जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के बीच तुलना हो. मगर इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा.

सूरत को कारोबारी शहर जाना जाता है, ऐसे में मनमोहन सिंह और कांग्रेस का यहां जीएसटी और नोटबंदी का जिक्र करना व्यापारियों की नाराजगी को भुनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.