view all

गुजरात चुनाव: हार्दिक के करीबी वरुण और रेशमा बीजेपी में शामिल

कांग्रेस ने शनिवार को वहां के तीन युवा नेताओं- हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी को चुनाव लड़ने का न्यौता दिया

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलों से पहले ही हार्दिक पटेल के दो समर्थकों ने तगड़ा झटका दिया है. पटेल के दो समर्थक वरुण और रेशमा ने न सिर्फ अमित शाह से मुलाकात की बल्कि बीजेपी की बैठक में भी दोनों शामिल हुए. बाद में दोनों पाटीदार नेता बीजेपी में शामिल हो गए.

कांग्रेस ने दिया था न्यौता

इससे पहले गुजरात में बीजेपी को रोकने के उद्देश्य से कांग्रेस ने शनिवार को वहां के तीन युवा नेताओं- हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी को चुनाव लड़ने का न्यौता दिया. यह न्यौता गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दिया था.

इसके बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कांग्रेस के चुनाव लड़ने के आमंत्रण को ठुकरा दिया है.

हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि उन्हें चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है. उन्होंने लिखा कि हम सभी अधिकार और न्याय चाहते हैं. हार्दिक ने यह ट्वीट इस ऑफर के कुछ ही देर बाद ही किया.

इसके बाद सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा है कि जो भी बीजेपी को हराएगा हम उसके साथ हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के मुताबिक मैं चुनाव नहीं लड़ सकता और न ही कोई जरूरत है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ एकजुट होना जरूरी है.

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष सोलंकी ने हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार आंदोलन समिति से चुनाव में मदद करने की भी अपील की थी. ऐसे में दो पाटीदार नेताओं का बीजेपी में शामिल होना हार्दिक पटेल और कांग्रेस दोनों के लिए एक झटका है.

इससे पहले शनिवार को ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर सोलंकी और गहलोत के साथ राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे. अल्पेश 23 अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करेंगे.