view all

विरोध का ये कैसा अंदाज: सड़क पर पेंट कर दिया पाकिस्तान का झंडा

गुजरात के आणंद जिले में पाकिस्तान के खिलाफ लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन

FP Staff

सीमा पर पाकिस्तान की हरकतों से नाराज लोगों ने विरोध का अजीबोगरीब तरीका निकाला है. गुजरात के आणंद जिले में कुछ लोगों ने सड़क पर ही पाकिस्तान का झंडा पेंट कर  दिया. फिर उस पर खड़े होकर भारतीय झंडा भी लहराया.

मामला तूल पकड़ने के बाद जिला पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट करने का मामला दर्ज हुआ है. बाद में पुलिस ने पाकिस्तान झंडे पर सफेद पेंट करा दिया है.


रिश्तों में बढ़ी तल्खी

पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बढ़ी है. एक के बाद के कई घटनाओं से हालात खराब हो गए हैं.

1 मई को कश्‍मीर के पुंछ जिले में पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्‍शन टीम 250 मीटर तक भीतर घुस आई थी और बीएसएफ की 200वीं बटालियन के हेड कांस्‍टेबल प्रेम सागर व 20वीं सिख रेजिमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह की हत्‍या कर दी थी. पाकिस्‍तानी सेना ने संघर्ष-विराम उल्‍लंघन के बाद एलओसी पारकर भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया था.