view all

गुजरात: पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे ने छोड़ा बीजेपी का साथ

वाघेला दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस से अलग हो गए थे

FP Staff

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया है. महेंद्र वाघेला ने 3 महीने पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी. पहले महेंद्र सिंह वाघेला कांग्रेस में थे.

महेंद्र सिंह वाघेला दिसंबर में हुए गुजरात चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी प्रदेश जीतू वाघानी को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.


वाघेला दो बार कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस से अलग हो गए थे. उस वक्त न ही उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था और न ही वह किसी पार्टी में शामिल हुए थे.

उन्होंने भी कांग्रेस से अलग होकर 'जन विकल्प मोर्चा' का गठन किया था. वहीं वाघेला ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ बैठक के बाद दावा किया कि आडवाणी 2019 के लोकसभा चुनावों में गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. जुलाई 2017 में कांग्रेस छोड़ने वाले वाघेला ने साथ ही कहा, 'राहुल गांधी या शरद पवार किसी से भी मुलाकात करने में मुझे कोई हिचक नहीं है.'

वाघेला ने कहा, 'हां, मैने आडवाणीजी से मुलाकात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि वह गांधीनगर सीट से 2019 के आम चुनाव लड़ने जा रहे हैं.' हालांकि, अपने लिए वाघेला ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह 2019 में चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री वाघेला ने कहा, 'वह अगले साल होने वाले आम चुनाव के लिए सभी बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे.'