view all

गुजरात चुनाव LIVE: प्रधानमंत्री उम्दा अदाकार हैं. वो सबके लिए रोते हैं, लेकिन किसानों के लिए नहीं- राहुल गांधी

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे

FP Staff
20:34 (IST)

राहुल ने कहा 'कांग्रेस दिसंबर में जीतेगी. हम 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हमारी सरकार सिर्फ किसानों, मध्य और छोटे व्यापारियों के लिए होगी.'

20:18 (IST)

गुजरात के अमरेली में अपने भाषण में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा 'वह (पीएम मोदी) बेहतरीन अदाकार हैं. आपने देखा होगा चुनाव से कुछ दिन वह आंसु बहा रहे थे. वह हर चीज के लिए रो रहे थे, लेकिन किसानों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. जब छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है या लोगों को अस्पताल जाना पड़ता है तो भी उन्हें रोना नहीं आता.'

17:35 (IST)

कांग्रेस इस मामले पर डैमेज कंट्रोल करने में जुट गई है. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि राहुल गांधी शिवभक्त हैं.

17:08 (IST)

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, जब राहुल गांधी अपने जत्थे के साथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे तो मनोज त्यागी ने गैर-हिंदू रजिस्टर में अहमद पटेल का नाम लिखने के साथ ही राहुल गांधी का नाम भी उसी रजिस्टर में दर्ज करा दिया, जिसके बाद ये विवाद हो रहा है.

16:58 (IST)

यहां कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर मनोज त्यागी ने राहुल गांधी और अहमद पटेल के नाम गैर-हिंदू रजिस्टर में दर्ज कर दिया, जिसने राजनीतिक बवाल शुरू कर दिया है. बीजेपी राहुल की आस्था पर सवाल उठा रही है.

16:55 (IST)

राहुल गांधी ने आज दोपहर सोमनाथ मंदिर में दर्शन किए थे.

15:49 (IST)

मैं आपको निश्चिंत करता हूं कि बाधाएं पैदा कर रही कांग्रेस को कामयाब नहीं होने दूंगा. मैं ओबीसी समुदाय को उनका हक दिलाकर रहेंगे. हम ये मुद्दा जल्द ही संसद में उठाने वाले हैं.

15:30 (IST)

कांग्रेस ओबीसी का वोट मांग रही है. लेकिन जब ये सत्ता में थे तब इन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया था. हमने कोशिश की तो इसे राज्यसभा में रोक दिया गया जहां कांग्रेस की मेजॉरिटी है- पीएम

15:30 (IST)

कांग्रेस ओबीसी का वोट मांग रही है. लेकिन जब ये सत्ता में थे तब इन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया था. हमने कोशिश की तो इसे राज्यसभा में रोक दिया गया जहां कांग्रेस की मेजॉरिटी है- पीएम

15:24 (IST)

पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी सरदार पटेल का सम्मान नहीं किया. सोमनाथ में मंदिर बनवाने की बात नेहरु को पसंद नहीं आई थी. आज वो यहां आ रहे हैं. सरदार पटेल ने नर्मदा का सपना देखा था, लेकिन उसे पूरा नहीं होने दिया गया.

15:17 (IST)

पीएम ने यहां राहुल गांधी की सोमनाथ यात्रा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो यहां क्या करने आए हैं? क्या उनको यहां का इतिहास भी पता है? 

15:07 (IST)

पीएम मोदी मोरबी में रैली करने के बाद प्राची पहुंचे.

13:09 (IST)12:09 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने जनता को लूटा वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं. साथ ही उन्होंने नोटबंदी को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीएसटी में अगर कोई कमी है तो उसमें बदलाव किया जाएगा.

12:02 (IST)

पीएम ने कहा कि उन्होंने राज्य में किसानों के लिए किसान संपदा योजना शुरू की. उन्होंने साथ ही कहा कि उन्होंने राज्य में पानी की बूंद-बूंद बचाई है.

11:59 (IST)

किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने यूरिया की कालाबाजारी रोक कर किसानों को फायदा पहुंचाया.

11:56 (IST)

आप यहां पीएम मोदी को लाइव देख सकते हैं.

11:55 (IST)

उन्होंने कहा कि इंदिरा को यहां दुर्गंध महसूस होती थी जबकि बीजेपी और जनसंघ के लिए यह सुगंध है.

11:53 (IST)

पीएम मोदी ने कहा है कि वह 40 सालों से जनता की सेवा में जुटे हैं. गुजरात कई विपदाओं से उठकर आगे बढ़ा है. देश पर बरसों से एक परिवार ने राज किया. पीएम ने कहा कि वह खुलेआम जनता की सेवा करते हैं जबकि इंदिरा गांधी यहां मुंह पर रुमाल डाल कर आईं थीं.

11:46 (IST)

मोदी ने कहा, 'विपत्ति को अवसर में बदलना ही गुजरात मॉडल है.' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी का मॉडल नर्मदा प्रोजेक्ट की तरह है जबकि कांग्रेस का मॉडल हैंडपंप की तरह है.'

11:42 (IST)

इस बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी से 22 सालों का हिसाब मांगा है. पूरी खबर पढ़ें यहां.

11:38 (IST)

हार्दिक पटेल का काफिला मोरबी के ही खाखरेची की ओर बढ़ रहा है. वह वहां किसान सभा करेंगे. गौरतलब है कि मोरबी में ही पीएम मोदी रैली कर रहे हैं.

11:33 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह सुख-दुख में मोरबी की जनता के साथ खड़े रहे हैं. मोदी ने कहा कि भूकंप में उनकी सरकार ने मोरबी की सहायता की थी.

11:31 (IST)

सभा में पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी से उनका पुराना नाता है.

11:30 (IST)

पीएम मोदी को देखने के लिए उत्साहित समर्थक.

11:30 (IST)11:29 (IST)11:27 (IST)

पीएम मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करने मोरबी पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में वह भाषण की शुरुआत करेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम राजकोट से निकलकर मोरबी जाएंगे जहां उन्हें सभा को संबोधित करना है.

वहीं पीएम की सभा से 45 किलोमीटर दूर मोरबी जिले के ही माड़िया तहसील के खाखरेची में हार्दिक पटेल किसान सभा करने जा रहे है.


पीएम मोदी की दूसरी सभा गिर सोमनाथ जिले के प्रांची में है,जो सोमनाथ मंदिर से 30 किलोमीटर दूर है.

सोमनाथ मंदिर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर एक बजे दर्शन के लिए जाने वाले है. अगर पीएम मोदी की सभा तय समय से देरी से शुरू होती है तो जिस समय राहुल सोमनाथ मंदिर के दर्शन कर रहे होंगे हो सकता है उसी समय पीएम मोदी उसी जिले में 30 किलोमीटर दूरी पर सभा को संबोधित करते होंगे.

प्रांची में पीएम मोदी की सभा सुबह 11 बजे रखी गई है. यहां यह भी बताए दे कि राहुल अपने दो दिन का दौरा सोमनाथ से शुरू करने जा रहे है. गौरतलब है कि पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी भी है.

पीएम मोदी गिरसोमनाथ के प्रांची से डेढ़ बजे भावनगर जिले में पालिताना में सभा को संबोधित करेंगे. वहां से दोपहर साढ़े तीन बजे नवसारी में सभा को संबोधित करेंगे. पीएम नवसारी से सूरत एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि राहुल गिर सोमनाथ और अमरेली जिले का दौरा करेंगे जहां जगह जगह कॉर्नर मीटिंग के साथ-साथ रोड शो होगा. राहुल अमरेली में ही रात रुकेंगे.

वहीं शाम को हार्दिक मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के गढ़ राजकोट में एक बड़ी क्रांति रैली करने जा रहे है.