view all

22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाबः राहुल गांधी का पीएम मोदी से तीन सवाल

महंगी बिजली, घर और कर्ज के सवालों पर पीएम मोदी से राहुल ने किए हैं सवाल

FP Staff

चुनावी मैदान में तो राहुल गांधी नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो ही रहे हैं, सोशल साइट्स पर भी नहीं छोड़ रहे. बीते बुधवार को राहुल ने लगातार तीन ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किए. 22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब टैगलाइन के साथ राहुल गांधी ने बिजली बिल, घर देने के वादों पर सवाल पूछे हैं.

पहला ट्वीट में राहुल ने पूछा कि साल 2012 में मोदी सरकार ने 50 लाख घर बनाने का वादा किया, बनाया केवल 4.72 लाख घर. इसपर उन्हें जवाब देना होगा.


दूसरा ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पूछा कि प्रत्येक गुजराती पर 37, 000 रुपए कर्ज है. इसका जिम्मेवार कौन है? मोदी की गलतियों का परिणाम जनता क्यों भुगते.

तीसरा ट्वीट तीन रुपए प्रति युनिट बिजली की जगह निजी कंपनी से 24 रुपए तक क्यों खरीदी गई.

इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था.

उनके इस ट्वीट की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी गुजरात चुनाव तक ट्वीटर पर नरेंद्र मोदी को ऐसे ही घेरते रहेंगे.