view all

गुजरात चुनाव 2017: आज से दक्षिणी गुजरात दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण गुजरात में पार्टी प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू कर रहे हैं

FP Staff

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दक्षिण गुजरात में पार्टी प्रचार के लिए तीन दिवसीय दौरा बुधवार से शुरू कर रहे हैं. इस बात की जानकारी प्रदेश कांग्रेस ने दी. पार्टी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल गांधी कांग्रेस की 'नवसर्जन गुजरात यात्रा' के हिस्से के तौर पर एक से तीन नवंबर तक दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल कई गांवों और शहरों का दौरा करेंगे.

राहुल अपनी यात्रा की शुरुआत भरूच और सूरत से करेंगे. वो जनसभा को संबोधित करने के लिए भरूच पहुंच चुके हैं.

कांग्रेस के कुछ सदस्यों का कहना है, राहुल के इस दौरे पर जेडीयू से अलग हुए शरद यादव वाले गुट के नेता छोटूभाई वसावा के साथ सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने पिछले शनिवार को दिल्ली में वसावा से मुलाकात की थी.

गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। प्रदेश कांग्रेस ने गांधी के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए आज एक विज्ञप्ति जारी की. विज्ञप्ति के अनुसार, गांधी कांग्रेस की ‘नवसर्जन गुजरात यात्रा’ के हिस्से के तौर पर एक से तीन नवंबर तक दक्षिण गुजरात के आदिवासी बहुल कई गांवों और शहरों का दौरा करेंगे.