view all

बनासकांठा में पीएम: कांग्रेस के पढ़े लिखे नेता ने मुझे 'नीच' कहा, ये है उनकी मानसिकता

बनासकांठा में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में एक के बाद एक रैलियां कर पार्टी का जमकर प्रचार कर रहे हैं. बनासकांठा में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जो जो दुख में काम न आए उसके बारे में बोलना बेकार है. गुजरात में बाढ़ के समय कांग्रेसी बेंगलुरु में थे. जबकि बीजेपी नेता राहत और बचाव कार्य में लगे हुए थे.


पीएम मोदी ने वहां मौजूद भीड़ को देखते हुए कहा कि जो चुनाव की भविष्यवाणी कर रहे हैं वो ये भीड़ देख लें. मेरे उत्तर गुजरात के लोग भोले हैं. अटकाना, लटकाना, भटकाना कांग्रेस की नीयत. मैं आपके बीच ही बड़ा हुआ हूं, आपने ही मुझे पाला है. हमने बीड़ा उठाया है, आपका आर्शीवाद चाहिए.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. वहीं इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस के एक पढ़े लिखे नेता ने मुझे 'नीच' कहा. ये कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उनके पास उनकी भाषा है और हमारे पास हमारा काम है. लोग उनके बैलेट बॉक्स के जरिए जवाब देंगे

पीएम ने नर्मदा को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा, 'कांग्रेस के राज में नर्मदा आई होती? पहले यहां के लोगों को मां नर्मदा की पूजा करने के लिए अच्छी खासी दूरी तय करनी पड़ती थी. बीजेपी के कारण ही नर्मदा का पानी यहां तक पहुंचा है.'

पीएम ने कहा, मणिशंकर अय्यर जब पाकिस्तान गए थे तब उन्होंने लोगों से कहा, मोदी को रास्ते से हटाओ फिर देखना भारत-पाकिस्तान की शांति पर क्या असर पड़ता है. मुझे रास्ते से हटाने से उनका क्या मतलब है और मेरा क्या गुनाह है. यही कि मुझ पर लोगों का आर्शीवाद है