view all

कांग्रेस ने NCP से गठबंधन किया होता तो परिणाम बेहतर होतेः पटेल

गुजरात में कांग्रेस ने एनसीपी से हाथ मिलाने के लिए प्रयास किए थे किन्तु ये परवान नहीं चढ़ सका

Bhasha

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यदि कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया होता तो परिणाम ‘बेहतर’ हो सकते थे.


शुरूआती रूझानों में गुजरात में जहां बीजेपी 103 सीटों पर वहीं कांग्रेस 73 सीटों पर आगे चल रही थी. चुनाव आयोग के रूझानों में एनसीपी को एक सीट पर बढ़त दिखाई गई है.

एनसीपी सदस्य पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस को एनसीपी से गठबंधन करना चाहिए था. वो बेहतर कर सकते थे.’ एनसीपी पूर्व में कांग्रेस नीत केंद्र की यूपीए सरकार में घटक थी और महाराष्ट्र में दोनों दलों की मिलीजुली सरकार थी.

शरद पावर की एनसीपी ने साथ लड़ने का किया था प्रयास 

गुजरात में कांग्रेस ने एनसीपी से हाथ मिलाने के लिए प्रयास किए थे लेकिन ये परवान नहीं चढ़ सका.

पटेल ने कहा कि जीएसटी लागू होने के पहले दो महीनों में एक मुद्दा था. ‘सरकार की ओर से इस संबंध में उठाए गए कदमों से नाराज कारोबारी शांत हुए.’

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी और कांग्रेस ने राज्य में 2007 और 2012 के चुनाव एकसाथ लड़े थे. वर्तमान में गुजरात विधानसभा में एनसीपी के दो विधायक हैं.

इससे पहले कांग्रेस के साथ सभी तरह की बातचीत विफल रहने के बाद एनसीपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे.