view all

घमंडी बीजेपी के पास शहीद की बेटी से मिलने का समय नहीं: राहुल

एक शहीद की बेटी को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने से रोक दिया गया. पास जाने की जिद करने पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे जबरन बाहर निकाल दिया

FP Staff

गुजरात के चुनावी मौसम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते. शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की जनसभा में बीएसएफ के एक शहीद की बेटी उनसे मिलना चाह रही थी. मगर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने उसे सीएम के पास जाने से रोक दिया. लड़की ने जिद की तो उसे जबरन बाहर भेज दिया गया.

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी का घमंड अपने चरम पर है. ‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फिंकवा कर मानवता को शर्मसार किया है.


राहुल ने लिखा कि 15 साल से शहीद परिवार को मदद नहीं मिली है. खोखले वादे और दुत्कार मिली. इंसाफ मांग रही इस बेटी को अपमान मिला.

वहीं सवालों की कड़ी में राहुल ने चौथा सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्वीट कर पूछा.

उन्होंने लिखा- सरकारी शिक्षा पर खर्च में गुजरात देश में 26वें स्थान पर क्यों? युवाओं ने क्या गलती की है? ऐसे मे न्यू इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा.